Trending Video: मनचलों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जहां मनचले महिलाओं को छेड़ते हैं और फिर उन्हें इसका जवाब कभी पुलिस के डंडे से मिलता है तो कभी महिला की चप्पल से. बावजूद इसके ऐसे लोग घिनौनी हरकतें करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक मनचले को महिला से बदतमीजी करना भारी पड़ गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दो महिलाएं एक मनचले को चप्पलें रसीद करती दिखाई दे रही हैं.

बीच बाजार शख्स को महिलाओं ने मुंह पर मारे चप्पल

वायरल हो रहा वीडियो कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां डबल पुलिया पर एक समारोह के दौरान शख्स ने महिला से बदतमीजी कर दी. बदतमीजी करने के बाद परिवार के साथ आई महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बस इसके बाद क्या था, लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और परिवार की दो महिलाओं ने शख्स के ऊपर चप्पलों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में महिलाओं ने आव देखा न ताव शख्स के मुंह पर स्पीड के भाव चप्पलें रसीद कर दी. शख्स माफी मांगता रहा, लेकिन दुर्गा का रूप ले चुकी महिलाएं कहां उसकी सुनने वाली थी. 

यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो

इतना मारा कि कपड़े फाड़ दिए!

महिलाएं शख्स को चप्पलों से सूत ही रही थी कि देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और लोग तमाशबीन बनकर शख्स की सुताई देखने लगे. महिलाओं को शख्स के मुंह पर चप्पलें मारने का मानों शौक चढ़ गया था. माफी मांगता शख्स हाथों से अपने मुंह को कवर कर रहा था, लेकिन चप्पलें पड़ने की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि शख्स मुंह छिपाने में सफल नहीं हो पाया. कभी चांटे, कभी लात तो कभी चप्पल. शख्स को मारने के दौरान महिलाओं ने उसकी शर्ट तक फाड़ दी. मानों महिलाएं मनचलों से तपी बैठी हो. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

जो बीच में आए उसे भी पड़े चप्पल, बोले यूजर्स

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक करीब 1 लाख बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस घटनाक्रम पर अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बहुत अच्छा किया, ये लोग बड़े गंदे होते हैं. एक और यूजर ने लिखा....जो बीच में आकर बचाने की कोशिश कर रहा है उसे भी चप्पल पड़नी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के कलेश मन को शांति देते हैं.

यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा