Trending Video: अटलांटा में अजीब तरह की लूट हुई, जहां दो चोर दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में काम कर रही महिला को बंधक बनाकर मोटा माल लूट ले गए. चोरों ने इस अजीब तरीके को दुकान से 1 लाख 50 हजार डॉलर लूटने के लिए इस्तेमाल किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस विभाग के अनुसार 3 सितंबर को दो अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते से अटलांटा चेक कैशियर्स बिल्डिंग में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
छत के रास्ते दुकान में घुसे चोर, लूट ले गए 1 करोड़ रुपये
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला दुकान में अपना काम कर रही है, तभी अचानक दुकान की छत टूटने से वो हैरान रह जाती है, इसके बाद महिला की शामत तब आती है जब टूटी हुई छत से दो चोर भी दुकान में दाखिल हो जाते हैं. इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि चोरों ने महिला को बंधक बना लिया है और वह दुकान को लूटने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान वो लूट में कामयाब भी होते हैं और 1 लाख 50 हजार डॉलर, करीब 1 करोड़ 26 लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो जाते हैं.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
लूट के बाद महिला को किया बाथरूम में बंद
पुलिस ने बताया कि चोरों ने दुकान पर सेंध लगाई और सारा माल गुलाबी रंग के बैग में ठूस ले गए. वीडियो में दिख रहा है कि पहला चोर जमीन पर गिरता है तभी दूसरा चोर भी छत से नीचे लटकता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके केवल पैर दिख रहे हैं. फॉक्स अटलांटा के अनुसार दोनो ने मैनेजर को पकड़ लिया और उसे उस कमरे में ले गए जहां तिजोरी रखी हुई थी. पुलिस ने बताया कि चोरों ने सारी नकदी लूटने के बाद महिला के हाथ पैर बांध उसे बाथरूम में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
पुलिस ने की संदिग्धों की पहचान
फॉक्स 5 की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का मानना है कि चोरों ने छत में छेद करने के लिए बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध एक काले या हरे रंग के दो दरवाजे वाले पिकअप ट्रक में सवार होकर भागे, जिसे तीसरा संदिग्ध चला रहा था. अधिकारी अभी भी इन लोगों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहला संदिग्ध व्यक्ति 30 साल का गोरा और 6 फुट लंबा है. दूसरा व्यक्ति 5 फुट 8 इंच लंबा और दुबला-पतला काला आदमी है.
यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा