कहते हैं क्लासरूम वो जगह होती है जहां बच्चों का दिमाग ज्ञान से भरता है, लेकिन इस वायरल वीडियो में क्लासरूम का माहौल देखकर तो लगता है जैसे यहां ज्ञान नहीं बल्कि बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही हो. जी हां, देश की एक प्रतिष्ठित और नामी कोचिंग क्लास में बच्चों के बीच ऐसा संग्राम छिड़ा कि किताबें किनारे रह गईं और घूंसे-बाजू मैदान में उतर आए. माहौल ऐसा था कि अगर किसी को पता न हो तो वो इसे पढ़ाई का मंदिर नहीं बल्कि किसी लोकल फाइट क्लब का लाइव मैच समझ बैठे. वीडियो देखकर आप भी चिप्स और पॉपकॉर्न लेकर इस फाइट के मजे लेने लगेंगे.
दो छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे
वीडियो में साफ नजर आता है कि दो गुटों के बच्चे क्लास में आपस में भिड़ गए हैं. बेंचों पर चढ़कर एक-दूसरे पर लात और घूंसे बरसाए जा रहे हैं. कोई सिर पर मुक्का मार रहा है, कोई मुंह पर प्रहार कर रहा है. दोनों तरफ से मार के ऐसे वार हो रहे हैं कि देखने वालों को भी झटका लग जाए. हालात इतने बिगड़े कि एक छात्र बेंच से नीचे गिर पड़ा और उसके कपड़े तक फटने की नौबत आ गई. ऊपर से लगातार पड़ते घूंसों ने उसका चेहरा लाल कर दिया. अगर वक्त रहते झगड़ा नहीं थमता तो शायद मामला और बिगड़ जाता.
खड़े खड़े तमाशा देखते रहे बाकी छात्र
क्लास में मौजूद बाकी छात्र झगड़ा करते हुए छात्रों का वीडियो निकाल रहे हैं और खड़े खड़े तमाशा देख रहे हैं. किसी में हिम्मत नहीं है जो बीच में आकर इस युद्ध को रुकवा सके. हैरानी की बात तो ये है कि इतनी खतरनाक लड़ाई होने के बावजूद भी कोई टीचर क्लास तक नहीं पहुंचा. वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और अपनी प्रतिक्रिया दिए बगैर नहीं मानेंगे जैसा और यूजर्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है रैंक वन लाने के लिए लड़ रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...मुझे नहीं पता था कि नीट क्लियर करने के लिए इस तरह की फाइट करनी होती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इन्हें कोई रोको वरना जान ले लेंगे एक दूसरे की.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल