Karnataka News: कर्नाटक के मयसूरु जिले के तिरुकोप्पनुर तालुक के बन्नूर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर सब्जियों से लदे एक वाहन ने स्कूल से लौट रहे दो छात्रों को कुचल दिया. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.
हादसे के बाद बाल-बाल बची बच्चों की जान
ये हादसा बन्नूर के लायंस इंस्टीट्यूशन के पास हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. सड़क काफी व्यस्त नजर आ रही है, तभी अचानक से सब्जियों से भरा वाहन सीधा गाड़ी को बच्चों के ऊपर चढ़ा देता है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे गाड़ी बच्चों को कुचलती हुई पार कर गई.
गनीमत रही कि हादसे के बाद भी बच्चों की जान बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि बच्चों को मामूली चोटें आई है. आगे वीडियो में देखा गया है कि मौके पर मौजूद लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़ते हैं और कुछ लोग वाहन को भी रोकने में जुट जाते हैं.
लोगों ने ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
हादसे के बाद स्थानीय लोग बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि किसी ने वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है या नहीं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ड्राइवर पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही साथ लोगों ने ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस खतरनाक हादसे में बच्चों की जान भी जा सकती थी.