Filmy Style Theft Video: बॉलीवुड (Bollywood) की लोकप्रिय फिल्म 'धूम' (Dhoom Movie) तो हम सबने देखी है. जिन्होंने नहीं भी देखी उन्होंने चलते ट्रक (Truck) से चोरी (Theft) वाला सीन तो सोशल मीडिया पर देखा ही होगा, लेकिन वो तो एक फिल्म थी और स्क्रिप्ट में चोरी के सीन को बकायदा लिखा गया था. मगर आप सोच सकते हैं कि ठीक वैसी ही चोरी हकीकत में भी हो सकती है. सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. 


आपने फिल्मों में चोरी करने के दसियों शानदार तरीके देखे होंगे. जनता उस वक्त हक्की-बक्की रह जाती है, जब टॉम क्रूज (Tom Cruise) से लेकर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे दमदार अभिनेता गजब स्टाइल में बड़े पर्दे पर चोरियों को अंदाम देते नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में दो शातिर चोरों ने ठीक वैसे ही चोरी को अंजाम दिया है.






फिल्मी स्टाइल में की चोरी


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया चोरी को ये वीडियो उज्जैन (Ujjain) का बताया जा रहा है. चोरी के वीडियो को किसी शख्स ने चलती गाड़ी से रिकॉर्ड किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिकअप (Pickup Van) पर एक शख्स पीछे की ओर लटका हुआ है और उसका साथी बाइक के साथ पिकअप के पीछे-पीछे चल रहा है. 


वीडियो में आप देखेंगे कि पिकअप पर लटका चोर शातिर तरीके से तिरपाल काटता है और उसमें से एक बोरी को सड़क पर फेंक देता है. इसके बाद चलते पिकअप से ही वो बाइक पर वापस आकर बैठ जाता है. है ना ये हैरान करने वाला. चलते पिकअप से ऐसे लाइव चोरी आपने पहले शायद ही देखी हो. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इन्होंने पिकअप से सीमेंट की चोरी की है. 


लाखों लोगों ने देखा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर karanvirk_97 नाम के अकाउंट से 9 जून को पोस्ट किया गया था. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 मिलियन लोग देख चुके हैं. 7 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये तो फास्ट एंड फ्यूरिस का सीन लगता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये तो रिस्की बिज़नेस है.'


ये भी पढ़ें- Watch: पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय की अकड़ देख हैरान हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- Watch: अमेरिका के शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 10 मिनट में खाए 63 हॉटडॉग