Trending Video: सूरज (Sun) की बढ़ती तपिश से हर किसी का जीना मुश्किल हो रहा है. आए दिन गर्मी के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. बारिश (Rain) का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई बस यही उम्मीद लगाए बैठा है कि सूरज देवता अब अपनी तपिश कुछ कम करें और गर्मी से कुछ राहत मिल सके. वहीं आमतौर पर इस गर्मी से निपटने के लिए लोग वाटर पार्क का सहारा लेते नजर आते हैं, लेकिन कुछ लोग इसके लिए भी जुगाड़ बना लेते हैं.

सोशल मीडिया पर जुगाड़ू तरीके से बनाए गए एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग मजे भी ले रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है वो एक बार तो कहता है कि ये गजब का जुगाड़ लगाया है. आखिर गर्मी से निपटने और वाटर पार्क (Water Park) के मजे लेने के लिए इससे बेहतर जुगाड़ अब तक बना ही ना हो.

सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचाने वाले वीडियो में आप एक ट्रक को देख सकते हैं. खास बात तो ये है कि ट्रक को स्विमिंग पूल में तब्दील कर दिया गया है. ट्रक के पीछ वाले हिस्से में बड़ी पॉलीथिन लगा दी गई है और उसमें पानी भर दिया गया है. अब ये ट्रक किसी स्विमिंग पूल से कम नहीं है. 

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप बच्चों को इस जुगाड़ू स्विमिंग पूल में खेलते हुए देख सकते हैं. छोटे-छोटे बच्चे मस्त ट्यूब लेकर पानी के अंदर खेल रहे हैं और उन्हें गर्मी से भी राहत मिल रही है. इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये आइडिया बेहतरीन है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर earth.brains नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. ये वीडियो 21 घंटे पहले अपलोड किया गया और अभी तक 31 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Watch: बच्ची ने लिपसिंक वीडियो पर अपने क्यूट एक्सप्रेशन से मचाया धमाल, जीता लोगों का दिल

ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली में दिखा सोनू सूद के नाम का स्ट्रीट फूड स्टॉल, एक्टर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया