Trending: कई तरह के डांसिंग वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाते हैं. जो वीडियो यूजर्स को कुछ अलग और आकर्षित लगते हैं वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाता है.

इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में एक भारतीय मूल की लड़की को अपनी आयरिश दोस्त के साथ डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया हिट गाना चिकनी चमेली बज रहा होता है. वीडियो में साहिर तनेजा डॉक्स को बेल्जियम की सड़कों पर इस हिट गाने से अपने स्टेप्स मैच करते हुए देखा जा सकता है. दोनों लड़कियों ने इस गाने पर हुबहू कैटरीना के डांस मूव्स को फॉलो किया है जो देखने में बहुत बढ़िया लगता है.

वीडियो देखें:

अपने डांस के लिए वीडियो के आखिर में साहिर तनेजा अपने फॉलोअर्स और कैटरीना कैफ से माफी मांगती हुई नजर आती हैं. हालांकि अपनी आयरिश दोस्त के साथ किए गए उनके डांस स्टेप्स जोरदार हैं और यूजर्स को पसंद भी आ रहे हैं.

बॉलीवुड के मशहूर डांस नंबर में से एक "चिकनी चमेली" फिल्म अग्निपथ (Agnipath) का एक गाना है जिसको कैटरीना कैफ के ऊपर फिल्माया गया था. 2011 में आई इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अहम किरदार निभाए थे. इस फिल्म का चिकनी चमेली गाना काफी हिट गाना है. इस लोकप्रिय गीत को श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.

ये भी पढ़ें:

Watch: भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, दुल्हन शर्म से हो गई पानी-पानी

Trending: ये आदमी 20 साल से रोज पीता है 10 लीटर पेप्सी, अब तक उड़ा चुका है इतने करोड़