Trending Telangana Overloaded Scooter: एक स्कूटर पर आप कितना सामान ले जा सकते हैं? जाहिर सी बात है आप इतना ही सामान रखेंगे जितने में आप ठीक से स्कूटर (Scooter) पर बैठ भी सकें और उसको चला भी सकें. लेकिन तेलंगाना की सड़कों पर एक शख्स ऐसा दिखा जो स्कूटर पर इतना ज्यादा सामान लादा हुआ होता है कि वो न स्कूटर पर ठीक से बैठा होता है और न ठीक से स्कूटर चला पा रहा होता है.


सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में एक आदमी को एक ओवरलोडेड स्कूटर चलाते सड़क पर देखा गया है. स्कूटर के आगे बैग लटकता रहता है, सीट पर भी सामान रखा होता है, इतना ज्यादा सामान कि शख्स को बैठने की जगह भी पूरी नहीं मिलती और वो पीछे सीट पर आधा लटका रहता है. यहां तक कि उसके पैर भी लगभग जमीन को छू रहे होते हैं. स्कूटर पर शख्स एक टन सामान लादे रहता है. दिलचस्प बात यह है कि इस अज्ञात शख्स ने वाहन चलाते समय हेलमेट पहन रखा था, जबकि उसके पैर सड़क पर लगभग छू रहे थे.


 






तेलंगाना पुलिस ने दी नसीहत


वीडियो देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि इस तरह से ओवरलोडेड स्कूटर चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. क्लिप को ट्विटर पर साझा करते समय यूज़र ने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी भी की है. उसने लिखा “मेरा 32GB फोन जिसमें 31.9GB डेटा है”. वीडियो के वायरल होने के बाद जब तेलंगाना पुलिस की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो तेलंगाना पुलिस ने वीडियो को फिर से शेयर किया और लिखा कि कोई भी, मोबाइल फोन के क्षतिग्रस्त होने पर भी डेटा प्राप्त कर सकता है, लेकिन जीवन ऐसा नहीं है. इसलिए हम लोगों से अपील करते हैं कि अपनी और दूसरों की जिंदगी को को खतरे में न डालें."


यूजर्स ने किया वीडियो पर कमेंट


शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जबकि कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं (users) ने इस शख्स का मज़ाक उड़ाया और मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी. जबकि कुछ यूजर्स ने बताया कि यह एक खतरनाक काम है. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "हेलमेट पहनकर नियमों का पालन करने वाला अच्छा आदमी." एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "सवारी के पीछे का संघर्ष दिल दहला देने वाला है... सुरक्षित रहें दोस्त."


ये भी पढ़ें:


Watch: गोवा बीच पर दौड़ाई दिल्ली वाले ने गाड़ी, फिर पड़ गए लेने के देनेWatch: स्कूटी से खुद गिर पड़ी, फिर पीछे आ रहे बाइक सवार से लगी भिड़ने, कैमरा न होता तो खेल हो जाता