Trending Dog Funny Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं लेकिन लोग (Users) सबसे ज्यादा फनी विडियो ही देखना पसंद करते हैं क्योंकि रोजमर्रा की भागदौड़ और दिनभर की थकान दूर करने का ये सबसे कारगर उपाय होता है.


ट्विटर (twitter) पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में स्विमिंग पूल के पास कुछ पालतू कुत्तों और एक आदमी को दिखाया गया है जो संभवतः उन कुत्तों का मालिक (Master) होता है. वो आदमी लटककर स्विमिंग पूल के अंदर से एक स्टिक की मदद से कुछ सामान निकालने की कोशिश करता रहता है और सभी कुत्ते गौर से उसको देख रहे होते हैं. एक बड़ा सफेद कुत्ता आदमी की मदद करने के इरादे से उस आदमी के ऊपर चढ़ता हुआ आगे जाकर स्विमिंग के अंदर देखने की कोशिश करता है. जैसे ही कुत्ता कंधे तरफ पहुंचता है वो आदमी पलट जाता है और कुत्ते सहित पानी में गिर जाता है. ये तो मजेदार लगता ही है देखने में लेकिन इसके बाद जो होता है उसको देखकर यूजर्स लोटपोट हो गए. दरअसल जैसे ही आदमी और एक सफेद कुत्ता स्विमिंग पूल में गिरता हैं वैसे ही उनके बगल में खड़े दो काले कुत्तों में से एक उन दोनों को गिरता देख खुद भी स्विमिंग पूल में चला जाता है.


वीडियो देखें:






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर पर ये वीडियो "Buitengebieden" नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. इस पेज पर ज्यादातर जानवरों के फनी विडियो साझा किए जाते हैं. वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग (2.1M views) देख चुके हैं. इस मजेदार वीडियो को 96.7K यूजर्स ने पसंद (like) किया है और 12.1 ने वीडियो को रीट्वीट भी किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: कुत्ते और बिल्ली की नहीं देखी होगी ऐसी Cute दोस्ती, वायरल वीडियो देखकर मस्त हो जाएंगे


Watch: घोड़े कुत्ते और महिला में लगी रेस, स्केटिंग करती महिला है सबसे तेज