Trending: सोशल मीडिया पर पांडा (Panda) के विभिन्न प्रकार के वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिनको देखकर पता चलता है कि पांडा की हरकतें काफी हद तक एक छोटे बच्चे (Infant) की तरह होती हैं.
एक बार फिर से इन क्यूट पांडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में पांडा की देखभाल करने वालों (Panda Cuddlers) का एक ग्रुप बैठा हुआ होता है और इन सबकी गोद में एक एक पांडा का बच्चा होता है. ये सभी पांडा के बच्चों को सुलाने का प्रयास कर रहे होते हैं. वीडियो में कई पांडा को सोते हुए तो कई पांडा को झपकी लेते हुए देखे जा सकता हैं. ये वीडियो देखने में बहुत क्यूट लगता है.
आप भी देखें:
ऑनलाइन इस वीडियो को ट्विटर पेज Buitengebieden पर शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करते समय कैप्शन पोस्ट करके एक सवाल भी पूछा गया है- ये नौकरी कौन करना चाहता है? (Who wants this job?).
दो दिन पहले पोस्ट किए गए इस वायरल वीडियो को 10. 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और पांडा के इस क्यूट वीडियो को 438K से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट को 72 हजार से ज्यादा लोगों (users) ने री-ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: क्यूट ड्रेस पहनकर बिल्ली ने काटा अपना पहला बर्थडे केक, यूजर्स बोले So Sweet!