Trending Cat Dance: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में जानवरों (Animals) के वीडियो भी बहुत पसंद किया है. इनमें जानवरों की तरह-तरह की मजेदार हरकतें भी शामिल होती हैं, जिनको देखकर यूजर्स का दिन बन जाता है.


ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है जिसमें एक बिल्ली को डांस करवाते देखा जा सकता है. बिल्ली को कैमरे की तरफ मुंह करके बैठा दिया गया है और बिल्ली को डांस करवाने के लिए एक शख्स उसके आगे के पैरों को पकड़े रहता है. फिर म्यूजिक बजने के साथ-साथ हर स्टेप्स को बखूबी करते दिखाया गया है. ये देखने में बहुत मजेदार तो है साथ ही बिल्ली भी इलेक्ट्रो डांस करने का आनंद लेती वीडियो में दिखाई देती है.


वीडियो देखें:



सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फेसबुक पेज आर्ट ऑफ पॉपिंग (Art of Popping) पर शेयर किया गया है. बिल्ली के इस डांस वीडियो को शेयर करते समय एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है "Epic Electro Cat".


ये इलेक्ट्रो कैट आई यूजर्स को पसंद


ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद बिल्ली का ये इलेक्ट्रो डांस मूव्स वायरल हो गया और लोगों (Users) ने इसको खूब पसंद किया. इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं 166k यूजर्स ने वीडियो पसंद भी किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: चोर को तुरंत मिली अपने कर्मों की सजा, वायरल वीडियो देखोगे तो समझ जाओगे


Watch: कुत्ते ने बर्थडे में काटा 100 किलो का केक, ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए 5 हजार से ज्यादा मेहमान