Trending Backflip: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक जिमनास्ट दिखाने वाले लड़कों का वीडियो आजकल वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सूरज सिंह नाम के एक लड़के इंस्टाग्राम (Instagram)पर अपलोड किया गया है.

वायरल वीडियो में ये लड़का किसी प्लेटफॉर्म पर लगातार कई बैकफ्लिप (Backflip) करते दिखाई देता है, जबकि उसके पीछे एक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी हुई दिखाई देती है. प्लेटफॉर्म पर आम जनता के सामने सूरज ने आसानी से कई बैकफ्लिप्स कर डाले. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद दिखाई देता है, जिसे इस क्लिप को कैप्चर करने के बाद इनको अपने करतब को रोकने के लिए कहते देखा जा सकता है.

वीडियो देखें:

बैकफ्लिप करने वाला लड़का सूरज सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करता रहता है. इनका इंस्टाग्राम अकाउंट "Crazy Flipper" सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी है.

वायरल वीडियो को 383k यूजर्स ने लाइक किया है और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी टिप्पणी (comment) भी दी है. कई यूज़र ने प्लेटफॉर्म पर ऐसे करतब दिखाने को गलत ठहराते हुए सुरक्षित रहने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें:

Watch: 15 सेकंड्स में निकाले तीन रेलवे टिकट, सुपरफास्ट ट्रेन से भी तेज है इस रेलवे ऑफिसर की स्पीड

Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह