Viral Video: वर्तमान समय में दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या सभी के लिए सिरदर्द बन गई है. जनसंख्या के बढ़ने के कारण इंसानी बस्तियों के क्षेत्रफल का विकास तेजी से हो रहा है. जिसके चलते जंगलों का दायरा पहले की तुलना में अब सिमट कर रह गया है. जिसके चलते जंगलों में रहने वाले वन्यजीवों की संख्या लगातार कम हो रही है. वहीं आए दिन जानवरों का आमना-सामना इंसानों से हो रहा है.
देश में तेजी हो रहा विकास अब जंगलों तक पहुंच गया है. कई ऐसे जंगल हैं जिनके बीच से होकर रोड गुजर रही है. जिसके चलते जंगलों में रहने वाले जंगली जानवरों का सामना आए दिन इंसानों से होता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक गुस्सैल हाथी को जंगल के बीच से गुजर रही सड़क पर जा रहे वाहनों पर हमला करते देख यूजर्स सहम गए हैं.
गुस्सैल हाथी का हमला
वायरल हो रही वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में सड़क पर एक वाहन को खड़े देखा जा रहा है. तभी उसके सामने एक गुस्सैल हाथी पहुंच जाता है. फिर हाथी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह वाहन को किसी खिलौने की तरह उठाकर पलट देता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
हाथी का गुस्सा देख यूजर्स दंग
वीडियो में दिख रहे वाहन को हाथी की मार से सड़क किनारे गिरते और पलटते देखा जा सकता है. फिलहाल इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'तुमने मेरे इलाके में घर क्यों बनाया' लिखा हुआ है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 18 हजार से ज्यादा व्यूज और 8 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि गुस्सैल हाथी ने अच्छा सबक सिखाया है.
यह भी पढ़ेंः Video: समुद्र की लहरों पर तैरते समय शख्स के सामने आ गई सील,