Trending: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाथी के इस वीडियो को देख लोग जितना भावुक हो रहे हैं उससे कई ज्यादा वो आश्चर्य कर रहे हैं. दरअसल, ये हाथी पेंटिंग करते दिख रहा है और कुछ और नहीं बल्कि खुद की पेंटिंग बना रहा है. आइये देखते हैं इस वायरल वीडियो को.
वीडियो में हाथी के सामने एक बोर्ड और उस पर सफेद रंग की शीट दिखाई दे रही है. वहीं, इस शीट के सामने खड़ा हाथी अपनी सूंड से स्केच पेन को पकड़ते हुए शीट पर अपनी तस्वीर बनाते दिख रहा है. हाथी एक परफेक्ट पेंटर की तरह अपने अपने स्केच पेन को घुमाते हुए दिखाई दे रहा है. परफेक्ट तरीके से पेंटिंग बना रहा हाथी पहले अपनी सूंड बनाता है फिर पैर और आखिर में अपनी पूंछ.
ये कैसे संभव है- यूजर्स
हाथी की इस वायरल वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उनकी शेयर की गई इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 18 सौ के करीब लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये हाथी का अदभुद्ध टैलेंट है तो कुछ यूजर्स बेहद आश्चर्य दिखे. कुछ यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि आखिरकार ये कैसे संभव है.
यह भी पढ़ें.
Watch: अनोखा जुगाड़ लगाकर पूल गेम खेलते दिखे बच्चे, अभिनेता अनुपम खेर भी हुए प्रभावित
Watch: कैमरा को चुरा कर आसमान में उड़ा तोता, कैप्चर हुआ शानदार नजारा