Trending Story: ट्विटर के जरिए एक मां ने दुनिया को बताया कि उनके पालतू कुत्ते ने उनकी बीमार बेटी की जान बचा ली है. इस वाक्य के बाद मां ने भावुक होकर ये भी लिख दिया कि वो कुत्ते के लायक नहीं हैं.


दरअसल, केली एंड्रयू नाम की महिला ने ट्विटर पर दो तस्वीरों को शेयर किया. एक तस्वीर हेनरी नाम के कुत्ते की है तो वहीं, दूसरी तस्वीर अस्पताल में बेड पर एक पिता अपनी छोटी के साथ दिख रहा है. इन दो तस्वीरों को शेयर करते हुए केली ने बताया कि उनका कुत्ता हेनरी देर रात बीमार बेटी के कमरे में घुसकर उसे लगातार जगाने की कोशिश कर रहा था. जिसे वो बिल्कुल पसंद नहीं कर रही थी और वो हेनरी की इस हरकत से परेशान हो रही थी.


केली ने आगे बताया कि मैंने बाद में ध्यान दिया कि मेरी बेटी की सांस थम गईं है. जिसके बाद हम उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए और पूरी रात वहीं गुजारी. उन्होंने कहा कि, अगर हेनरी बेटी को जगाने की कोशिश नहीं करता तो हमें बेटी की हालत का पता ही नहीं चलता और शायद इस दौरान कुछ भी हो सकता था. इस पूरे वाक्य को बताते हुए केली ने अंत में लिखा कि, हम कुत्तों के लायक नहीं हैंं.






बता दें, केली के इस ट्वीट और उसके साथ डाली गई तस्वीरों को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआं भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने हेनरी को हीरो भी बताया. वहीं, केली ने एक और ट्वीट कर बच्ची के स्वस्थ होने की बात बतायी. उन्होंने कहा, आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. मेरी बेटी पहले से काफी बेहतर है और अब हम उसे अस्पताल से घर ले आए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, हेनरी जिसे अंधेरे से बेहद डर लगता है उसने पूरी रात अकेले घर को मजबूती से संभाला.






बताते चले, यूजर्स केली के इस पूरे वाक्य को सुन काफी भावुक भी हुए. कई यूजर्स ने हेनरी को चैम्प बताया. तो कईयों ने कहा कि हेनरी ने कमाल कर दिया.  


यह भी पढ़ें.


Imran Khan On Afghanistan: इमरान खान का बड़ा बयान- अफगानिस्तान को अलग-थलग करना दुनिया के लिए नुकसानदेह