बॉयफ्रेंड – आज मैं अपने दोस्तों को बहुत याद कर रहा हूँ.गर्लफ्रेंड – अरे सोना बेबी, मैं हुँ तो तुम्हारे पास, मैं आपके दोस्तों की कमी पूरी करुँगी.बॉयफ्रेंड – सच्ची?गर्लफ्रेंड – हां शोना.बॉयफ्रेंड – चल फिर आज का मूवी का टिकट तू ले लिओ, मेरे पास पैसे नहीं है आज.
पत्नी – खिड़की पर परदे लगवा दो,नया पड़ोसी मुझे देखने की कोशिश करता है.पति – एक बार उसे ठीक से देख लेने दो,वो खुद ही परदे लगवा लेगा.पति तीन दिन से गायब है.
पत्नी ने ऊंगली के इशारे से पति को बुलाया…..पति – बोलो क्या काम है?पत्नी – कुछ नहीं, बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी.
एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 85 तक पहुंच गई,पेट्रोल की 110 तक, दूध की 80 और प्याज़ की 100 तक.पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान,पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो.पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,दुनिया कहां से कहां पहुंच गई औरतुम न्यूजपेपर मांग रही हो, यह लो मेरा टैबलेट.पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा.अब पति कोमा से बाहर है.
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई.दूसरे दिन..........गर्लफ्रेंड – मेरी मां को तुम बहुत पसंद आए.ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो….मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
एक सहेली अपनी दूसरी सहेली से...
तुझे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई.
दूसरी सहेली- हे भगवान...फिर तूने क्या किया
पहली सहेली- फिर मेरे घर वालों ने मेरी शादी कर दी.
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई.
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी. और आंख लग गई थी.
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: मालिक के लिए चोर ने छोड़ी चिट्ठी, लिखा- मुझे कॉल करना अगर...