Trending: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची कोक पीते दिख रही है. खास बात इस वीडियो की बच्ची के कोक पीने के बाद का रिएक्शन है. बच्ची के इस वीडियो को लोगों ने बेहद पसंद कर रहे हैं.

दरअसल जानकारी के मुताबिक, ये बच्ची पहली बार कोक पी रही है. कोक का पहला घूंट लेते ही वो अजीबोगरीब चेहरे बनाती हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के बाद मुस्कुराई बच्ची

वायरल वीडियो में एक बच्ची जिसकी उम्र 4 से 5 साल की होगी वो कोक को पहली बार पीती है. बच्ची जैसे ही कोक का पहला घूंट लेती है जिसके टेस्ट से वो अजीबोगरीब एक्सप्रेशन देने लगती है. वो कुछ सेकंड्स तक इसी तरह के चेहरे बनाने लगती है और फिर मुस्कुराने लगती है. वहीं, उसके बाद बच्ची को दूसरा घूंट भी पीते देखा जा रहा है.

यूजर्स ने कहा- इतनी छोटी बच्ची को नहीं पिलानी चाहिए कोक

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, इस छोटी बच्ची ने पहली बार पी कोक. बता दें, इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स इसे बेहद मजेदार बता रहा है. वहीं, यजर्स ने बच्ची के एक्सप्रेशन को क्यूट बताया. हालांकि, कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि इतनी छोटी बच्ची को कोक नहीं पिलानी चाहिए.