Viral Train Video: ट्रेनों में लड़ाई-झगड़े, बहस और मारपीट के वीडियो तो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार नज़ारा बिल्कुल अलग था. इस बार किसी ने किसी को धक्का नहीं दिया, न सीट को लेकर विवाद हुआ और न ही जोर-जोर से चिल्लाने की नौबत आई. अहमदाबाद से लखनऊ जा रही ट्रेन में सफर कर रहे भारतीय बैंड स्टोन कीज ने अचानक गिटार निकालकर लाइव म्यूजिक बजाना शुरू कर दिया और पूरा कोच देखते ही देखते कॉन्सर्ट में बदल गया.

Continues below advertisement

यात्रियों के बीच शुरु हुई म्यूजिकल जर्नी

वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंड के सदस्य सामान्य यात्रियों की तरह अपनी सीटों पर बैठे थे. कुछ ही देर बाद उन्होंने गिटार बजाना शुरू किया और यात्रियों के बीच अचानक एक म्यूजिकल जर्नी शुरू हो गई. सामने बैठे लोग मुस्कुराने लगे, हाथ तालियों पर थिरकने लगे और कई यात्री तो गाने के साथ गुनगुनाने लगे. कुछ लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि दूसरी तरफ कुछ यात्री संगीत की धुन पर हल्का-हल्का झूमते नजर आए. पूरे डिब्बे का माहौल चुटकियों में बदल गया, जैसे सार्वजनिक यात्रा सार्वजनिक कॉन्सर्ट बन गई हो.

Continues below advertisement

बैंड ने बॉलीवुड के फेमस गीत इंतहा हो गई इंतजार की गाया और गाने के साथ ट्रेन का हर यात्री उस पल में खो गया. बैंड ने अपने पोस्ट में लिखा किअहमदाबाद से लखनऊ के सफर में, हम अनजाने में ही पूरी ट्रेन की वाइब बदल बैठे.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले

अब यह वीडियो इंटरनेट पर तूफान की तरह फैल चुका है और इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट्स में लोग लगातार लिख रहे हैं कि अगर हर ट्रेन सफर ऐसा हो जाए, तो यात्रा बोझ नहीं बल्कि याद बनकर रह जाए. कई यूज़र्स ने कहा कि ऐसे पलों से यात्रियों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है और थोड़ा संगीत किसी भी सफर को खूबसूरत बना सकता है.