दुनिया में बहुत सारे एयरपोर्ट हैं, लेकिन न्यूजीलैंड का गिसबोर्न एयरपोर्ट एकदम अलग और मजेदार है. यहां आपको सिर्फ उड़ते हुए हवाई जहाज ही नहीं, बल्कि उसी जगह से गुजरती हुई ट्रेन भी दिखाई देगी. जी हां, यहां एक रेलवे लाइन ठीक उस रास्ते से होकर गुजरती है जहां से हवाई जहाज उड़ान भरते और उतरते हैं. ये एयरपोर्ट इतना खास है कि अगर कोई ट्रेन आ रही हो, तो हवाई जहाज को रुकना पड़ता है. और अगर जहाज उड़ने वाला हो, तो ट्रेन को रोक दिया जाता है. यहां दोनों को एक-दूसरे के लिए रास्ता देना पड़ता है.
इस एयरपोर्ट के रनवे से गुजरती है ट्रेन
गिसबोर्न एयरपोर्ट करीब 160 हेक्टेयर में फैला हुआ है और उसके बीच से एक रेलवे लाइन गुजरती है, जो दो हिस्सों में एयरपोर्ट को बांटती है. इस रेलवे को गिसबोर्न सिटी विंटेज रेलवे कहते हैं. यह ट्रेन भाप से चलती है और साल में करीब 15 बार रनवे से गुजरती है, खासकर गर्मी के मौसम में जब यहां घूमने वाले लोग ज्यादा आते हैं. इस एयरपोर्ट पर काम करने वाले लोग ट्रेन और जहाज दोनों का टाइम एक साथ संभालते हैं. उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना पड़ता है कि कब कौन आएगा और किसे पहले रास्ता देना है. यह एयरपोर्ट दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन यह साल में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को सफर कराता है और हर हफ्ते करीब 60 घरेलू उड़ानें यहां से चलती हैं. इसके अलावा यहां एक मुख्य रनवे और तीन छोटे रनवे भी हैं, जो इसे और खास बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स हुए हैरान, करने लगे मैनेजमेंट की तारीफ
गिसबोर्न एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है जहां इंजीनियरिंग, समझदारी और समय की सही प्लानिंग मिलकर कुछ बहुत ही अनोखा बना देती है. यहां जाकर ऐसा लगता है जैसे कोई फिल्म का सीन सामने आ गया हो, जहां हवाई जहाज उड़ रहे हों और उसी वक्त ट्रेन पटरी पर सर्र से निकल रही हो. अगर आप कभी न्यूज़ीलैंड जाएं, तो इस एयरपोर्ट को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. यहां पहुंचते ही आप कहेंगे "वाह ऐसा एयरपोर्ट पहले कभी नहीं देखा!" यूजर्स भी इस एयरपोर्ट के बारे में जानकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह का मैनेजमेंट केवल न्यूजीलैंड ही कर सकता है. तो वहीं कई यूजर्स इस हवाई अड्डे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO