Telangana News: तेलंगाना के हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था और उसी समय उस पर एक स्ट्रीटलाइट का खंभा गिर गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये दुखद हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस घटना का वीडियो देखकर चौंक गए.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मृतक की पहचान 23 साल के सात्विक के रूप में हुई, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और कार्तिकेयानगर के निवासी थे. वह मंगलवार सुबह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे और तभी सड़क के किनारे लगा खंभा अचानक युवक पर गिर गया और वह बहुत बुरी तरह से बाइक के साथ सड़क पर गिरा, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वीडियो में देखा गया है कि युवक बाइक से आ रहा है. स्ट्रीटलाइट का खंभा पहले से ही क्षतिग्रस्त और झूका हुआ था और जैसे ही युवक उसके पास से गुजर रहा था, खंभा गिर गया. हादसे में पहले युवक को गंभीर चोंटे आई और वह तुरंत ही अपनी जान गंवा बैठा.

लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया

शुरुआती जांच में पता चला कि स्ट्रटीलाइट का खंभा काफी पुराना और कमजोर था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लोगों ने कहा कि पुराना और क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने की कई बार मांग की गई है, लेकिन उसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस भयावह हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए. लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया है.