Traffic Policeman Singing Song: भारतीयों (Indian) का संगीत (Music) से बेहद गहरा रिश्ता है. इस बात से इनकार करना मुश्किल है कि कहीं पर गाना बज रहा हो और हम उसे गुनगुनाना शुरू ना करें. अगर गाना नहीं आता होगा, फिर भी हम धुन को पकड़ने की कोशिश जरूर करते हैं. इसके लिए माहौल बनाने की जरूरत भी नहीं होती, खुद ब खुद माहौल तैयार हो जाता है.


ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बॉलीवुड गीत (Bollywood Song) गाते सुन सकते हैं. आप वीडियो में देखेंगे कि ट्रैफिक पुलिस के गाने के बाद बच्चे, बुजुर्ग और जवान जोश से भर जाते हैं.






ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाया सुपरहिट सॉन्ग


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) पर फिल्माया बीते जमाने का सुपरहिट सॉन्ग 'मैं जट यमला पगला दीवाना' (Main Jatt Yamla Pagla Deewana) गा रहा है और इस धुन पर वहां मौजूद सैकड़ों लोग जमकर झूम रहे हैं. चाहे डांस करना आता हो या न आता हो, लेकिन इस मस्ती भरे गाने पर अपने आप ही सभी के पैर थिरकते दिख रहे हैं. 


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर indianmusicsouls नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 16 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है. साथ ही लाल कुर्ते में दिख रहे बुजुर्ग को लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Trending: उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने गाया 'बोल राधा बोल…' गीत, भारतीय विदेश मंत्री ने ट्वीट किया वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: उत्तर प्रदेश का ये सरकारी स्कूल बना स्विमिंग पूल! अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो