Animals Viral Video: विशालकाय जानवर अक्सर छोटे जीव जंतुओं का शिकार करना चाहते हैं. हालांकि, कई बार उन्हें अपने शिकार का निबाला बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. यहां तक कि उनका शिकार उन्हें चकमा भी दे जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशालकाय मगरमच्छ कछुए का शिकार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कछुआ मगरमच्छ से जान बचाकर भागने में सफल रहता है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


जानें वीडियो में क्या है खास?

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ कछुए को अपने मुंह में फंसाने में कामयाब रहता है. लेकिन वह ज्यादा देर तक उसे मुंह में नहीं रख पाता है. इसके बाद कछुआ जैसे तैसे मगरमच्छ से जान बचाकर भागता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने हैरानी जताई. आप भी देखें ये वायरल वीडियो. 








वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कछुआ बहुत चालाक निकला.' एक और यूजर ने लिखा, 'मगरमच्छ बहुत लेजी नजर आया.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'आखिरकार कछुए की जीत हुई.'


ये भी पढ़ें-


Watch: चलती ट्रेन में महिला को लग गया भारी चूना, गले से चेन छीनकर भागा चोर, CCTV वीडियो आया सामने