Netherland Trending: 27 जून को नीदरलैंड में भयानक बवंडर (Tornado) आया. इस बवंडर ने नीदरलैंड के कई इलाकों को बुरी तरह से प्रभावित किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऐसा बवंडर उन्होंने बीते कई सालों में नहीं देखा. बता दें कि इस बवंडर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग इसमें घायल हुए हैं.


नीदरलैंड के पश्चिमी प्रांत ज़ीलैंड (Zeeland) में आए इस बवंडर ने काफी तबाही मचाई. ज़ीलैंड सेफ्टी रीजन के अनुसार, तटीय शहर ज़ीरिकज़ी में "आपातकालीन सेवाओं की एक बड़ी तैनाती" थी, जिसमें यह भी कहा गया था कि लोगों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा. 






इलाके में मची भारी तबाही


ज़ीलैंड सेफ्टी रीजन के मुताबिक, इलाके में इतनी तबाही आई कि काफी लोगों ने अपने घरों को भी छोड़ दिया. अब जब तक अग्निशमन विभाग द्वारा इन घरों का निरीक्षण किया जाता तब तक लोगों का वापस नहीं बुलाया जाएगा.


एक की मौत, 9 घायल


स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस बवंडर और आंधी के कारण पास के शहर वासेनर में एक महिला की मौत हुई है. महिला की उम्र 73 साल बताई गई. वहीं जीलैंड सेफ्टी रीजन के अनुसार, 8 घायलों का इलाज एम्बुलेंस में किया गया और एक को अस्पताल ले जाया गया.


ये भी पढे़ं- Watch: 45 लाख रुपये का है दुनिया का सबसे महंगा तकिया, खासियत जान रह जाएंगे हैरान


ये भी पढ़ें- Watch: जॉर्डन के बंदरगाह पर जहरीली गैस से लदे टैंकर में ब्लास्ट, 10 की मौत, 250 घायल