Watch Video: एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करती. वह दुनिया का हर दुख-दर्द अपने ऊपर ले लेती है, लेकिन अपने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने देती. एक मां के लिए उसका बच्चा कितना मायने रखता है इसका सबसे शानदार उदाहरण है यह वीडियो, जिसमें एक चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए विषैले सांप से भी भिड़ने से नहीं चूकी. वीडियो इतना शानदार है कि आप इसे अंत तक देखे बिना रह ही नहीं पाएंगे.


बच्चे की खातिर सांप से भिड़ गई चुहिया
वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क के किनारे एक सांप चूहे के बच्चे को मुंह में दबाकर बड़ी फुर्ती से जा रहा है. वहीं, चुहे की मां अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप की पूंछ पर लगातार हमला कर रही है, वह अपने दांतों से लगातार सांप की पूंछ को काटती है. आखिरकार वह सांप उस चुहिया के आगे हार मान लेता है और उसके बच्चे को छोड़कर दुम दबाकर वहां से भाग जाता है. चुहिया अंतिम समय तक उस सांप का पीछा करती है. जब उसे यकीन हो जाता है कि सांप वहां से चला गया है तब वह अपने बच्चे के पास आती है और उसे मुंह में दबाकर अपने बिल की ओर ले जाती है. 


 






यह भी पढ़ें: Watch: सामने से आ रहीं दो ट्रेनों के बीच में फंसे घोड़े ने कैसे बचाई अपनी जान? वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसें


यूजर्स बोले मां के प्यार से बड़ा कुछ भी नहीं
वीडियो देखकर आपकी समझ में आ गया होगा कि एक मां अपने बच्चे के लिए क्या कुछ कर सकती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ना हर जीव का स्वभाव है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- मां के प्यार और देखभाल से बड़ा इस दुनिया में कुछ भी नहीं.


यह भी पढ़ें: Watch: पहले कभी नहीं खाए होंगे ऐसे रंग बिरंगे समोसे, वीडियो देखकर मुंह में आ जाएगा पानी