Diwali Rangoli Designs: दिवाली आने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है. दिवाली पर ज्यादातर घरों में रंगोली बनाने की काफी पुरानी परंपरा है. ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया से लेकर दोस्तों के बीच जाकर रंगोली बनाने की आसान ट्रिक सीखते देखा जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स वाली रंगोलियां काफी वायरल हो रही हैं.


दरअसल दिवाली के त्योहार पर लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के स्वागत करने के लिए रंगोली बनाते देखे जाते हैं. रंगोली बनाना कोई आसान काम नहीं है. इसे बनाने में काफी मेहनत और संयम लगता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरों में अनोखी और मीम्स वाली रंगोली देखने को मिल रही है.


वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का किरदार सभी को पसंद आया था. उससे भी ज्यादा उनका एक डायलॉग काफी पसंद किया गया. जिसकी थीम पर भी आप एक रंगोली बना सकते हैं. जिसे आपके दोस्त देख अपनी हंसी काबू नहीं कर पाएंगे.




अगर आप चाहते हैं कि आपकी रंगोली को देखते ही लोगों मुंह से निकल जाए की यह गजब की रंगोली है, तो आप एक अन्य वेब सीरीज 'पंचायत' का फेमस डायलॉग 'गजब बेइज्जती है यार' को कॉपी करते हुए 'गजब रंगोली है यार' की रंगोली बना सकते हैं.




वहीं अगर आप उनमें से हैं, जिनकी रंगोली बिगड़ जाने पर काफी गुस्सा आ जाता है तो आपको फिल्म '3 ईडियट्स'के एक डायलॉग को कॉपी करते हुए रंगोली बना सकते हैं. जिसे देख हर कोई आपकी रंगोली से दूर ही रहेगा.






फिलहाल इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की फनी रंगोली वायरल हो रही हैं. जिन्हें भूतनी के मीम्स नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं. इन क्रिएटिव रंगोली को देख यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं. वहीं रंगोलियां यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: पक्का ये लड़का टीचर बनेगा..!