Tiger Hunt Video: जानवरों की जीवन शैली को देखने हमेशा ही आनंद देता है. अपनी मां के साथ बच्चों के घूमने से लेकर, शिकार करने तक, ऐसी दुर्लभ वन्यजीव घटनाएं इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. सोशल मीडिया पर इस समय राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) और टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में रिद्धि और उसके शावक शांति से एक नदी के किनारे शिकार करते हुए दिख रहे हैं. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "फेमस रणथंभौर बाघिन रिद्धि और उसके तीन शावक रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के जोन तीन में एक मगरमच्छ का शिकार करते हैं. पार्क में देखी जाने वाली बेहद दुर्लभ हत्या. एक बार रिद्धि की दादी मछली ने 14 फीट के मगरमच्छ का शिकार किया था. रिद्धि अब रणथंभौर की रानी हैं.'' 






आईएफएस अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने रिशेयर किया है. इसे साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “क्या आपने बाघ को मगरमच्छ खाते हुए देखा है. ऐसा लगता है कि मगरमच्छ का शिकार करना उनके वश में है.” वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर हैरानी जताई है. वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "हैरान कर देने वाला वीडियो." एक ओर यूजर ने लिखा, "इससे पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "क्या कमाल का शिकार था."


ये भी पढ़ें-


Video: 'थोड़ा तो स्पेस दो...', बॉयफ्रेंड की मांग पर गर्लफ्रेंड ने सिखाया ऐसा सबक, रोने पर मजबूर हुआ शख्स