Trending News: बॉलीवुड जगत में अपनी बॉडी और अभिनय से नाम कमाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके स्टंट वीडियो और जिम के दौरान किए गए एक्सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों वह अपनी फिल्म 'हीरोपंती' के सिक्वल को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं.


दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती के डायलॉग इंटरनेट पर छाए हुए हैं. जिसे लेकर कई मीम भी बनते देखे जा रहे हैं. जिसके साथ ही माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर #ChotiBachhiHoKya ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें "छोटी बच्ची हो क्या" कहते सुना जा रहा है.






फिलहाल श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती का डायलॉग इंटरनेट पर छाया हुआ है. Zomato और Tinder जैसे ब्रांड को भी अपने-अपने ट्विस्ट के साथ इस मीम फेस्ट में शामिल होते देखा गया है. वहीं सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स इसे लेकर मीम बना रहे हैं. जिसे देख निश्चित तौर पर आपके चेहरे खिल जांएगे और आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.






बता दें कि फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे. वहीं हीरोपंती फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.