Tiger Attack Trending Video: अगर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है तो बाघ को भी शिकार करने के मामले में कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए. बाघ, कमजोर और बीमार हाथियों का शिकार करने के में बहुत तेज माने जाते हैं. अब अगर किसी जानवर को शिकार करने की कोशिश करते हुए किसी वीडियो में देखा जाता था तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.

वीडियो में आप एक युवा लड़के को एक बड़े घास के मैदान में हाथी की सवारी करते हुए देखा जा सकता है. जब ये हाथी की सवारी कर रहा होता है तो उसके बाएं हाथ में एक बड़ी छड़ी भी है, वहीं उसके दाहिने हाथ में एक पिन बेंड मेटल की छड़ भी है. ये युवक एक महावत भी हो सकता है, जो एक हाथी पर सवार है और शायद एक पर्यटक को सफारी करा रहा है. वीडियो के लास्ट में दिखाई देता है कि तभी एक बाघ मैदान से दौड़ता हुआ बाहर आता है और सीधे हाथी की तरफ कूद पड़ता है.

वीडियो देखिए:

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो सचमुच बहुत डरवाना था. बाघ के हाथी तरफ कूदते ही वीडियो खत्म हो जाता है और आगे क्या होता है इस बार में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस खौफनाक वीडियो को टेरिफायिंग नेचर @TerrifyingNatur ने ट्विटर पर शेयर किया है और पोस्ट के कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है कि,“टाइगर का इंतजार करें..." एक स्टडी के अनुसार टाइगर 13-15 फीट की ऊंचाई तक छलांग लगा सकता है जबकि एक हाथी ऊंचाई 13 फीट तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: केवल भारत में ही नहीं विदेशी मेट्रो में भी बहुत कुछ होता है, Video देखकर यकीन हो जाएगा