Tiger Viral Video: दुनियाभर में लगातार तेजी से बढ़ रही आबादी के कारण इंसानी बस्तियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जंगलों की सीमा कम होती जा रही है. इसके चलते आए दिन जंगली जानवरों को जंगल से निकलकर शहरों में आते देखा जा सकता है. इसके साथ ही इन दिनों जंगलों से गुजर रही सड़कों पर रोजाना जंगली जानवरों से आम इंसानों की मुठभेड़ होती जा रही है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में एक बाघ को जंगल के बीच से गुजर रही सड़क के बीच देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में बाघ को सड़क पर गुजर रहे वाहनों से बचकर उसे पार करते देखा जा सकता है.
सड़क पार कर रहा बाघ
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर करते हुए लगातार हो रहे विकास को वन्य जीवन पर पड़ रहे बुरे प्रभाव का जिम्मेदार बताया है. वीडियो में एक विशालकाय खुंखार बाघ को सड़क किनारे खड़े देखा जा सकता है. जैसे ही सड़क से ट्रक और दूसरे वाहन गुजर जाते हैं, उसके बाद बाघ भी सड़क को पार कर दूसरी ओर निकल जाता है.
वीडियो को मिले 5 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख 13 हजार से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने विकास को वन्य जीवन के लिए काफी घातक बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: सांड की सींग पर मशाल जलाकर करतब दिखा रहा शख्स,