नई दिल्लीः हम लोगों ने अक्सर तोते को तरह तरह की आवाज निकालते देखा होगा. इसके अलावा तोते को बोलते हुए भी देखना आम बात हो सकती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी तोते को गाते हुए देखा है. जी हां इन दिनों एक तोता सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसे अपने मालिक के साथ गिटार की धुन पर गाते हुए देखा जा सकता है. 

गिटार की धुन पर गाता दिखा तोता

सोशल मीडिया  पर तोते के वीडियो ट्विटर यूजर @rtnordy ने शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गिटार की धुन पर गाते हुए तोते का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई तोते को गाता हुआ देखकर हैरान है औऱ उसकी तारीफ कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर छाया तोता

सोशल मीडिया पर सामने आए इस तोते को वीडियो को अभी तक 3.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इसके साथ ही इस वीडियो 65 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है औऱ 2 लाख 69 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर पक्षियों के सुरों का इंडियन आइडल होता तो जरूर यह तोता उसमें विनर होता.

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस तोते का नाम Tico the Parrot है. इससे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. जिसमें यह अपने सुरों का जलवा बिखेरता दिख जाएगा. तोते को अपने मालिक के गिटार की धुन पर क्लासिक रॉक धुन में गाते देखा जा सकता है.

 

इसे भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र के अहमदनगर में मई महीने में 9,900 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप? DM ने बताई ये वजह

 

Monsoon 2021: देश में इस बार कैसा रहेगा मानसून? मौसम विभाग ने जताई है ये उम्मीद