Assam News: असम के गुवाहाटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में गुस्सा फैला दिया है. यहां खनकार गांव के पास तीन नाबालिग लड़कों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि ये तीनों लड़के तिरंगे को जमीन पर गिराकर उस पर पैर मार रहे हैं और लात से उसे ठोकर मारते हुए मजाक बना रहे हैं. इस तरह के कृत्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की.
तीनों लड़कों को हिरासत में लिया
यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, स्थानीय लोगों और देशभक्त नागरिकों में आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही गुवाहाटी पुलिस सक्रिय हुई और देर रात ही तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि ये सभी स्थानीय निवासी हैं और शुरुआती पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है.
राष्ट्रीय ध्वज देश की शान का प्रतीक
राष्ट्रीय ध्वज देश की आन-बान और शान का प्रतीक है. ऐसे में उसका अपमान करना गंभीर अपराध माना जाता है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून के तहत इस मामले में कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, इन लड़कों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ऐसा कृत्य जानबूझकर किया या फिर किसी उकसावे में आकर.
कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके. फिलहाल, पुलिस ने तिरंगे का अपमान करने वाले इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह घटना सभी के लिए सबक है कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है और उसके अपमान पर कानून सख्त सजा देता है.
ये भी पढ़ें-
Video: गजब होई गवा रे! क्रेन से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर उठा ले गई यूपी पुलिस, वीडियो वायरल