शिकार करने के मामले में मगरमच्‍छ भी शेर से कम नहीं होते. एक बार जो इनके मुंह में आकर फंस जाए तो फिर उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है. आपने अब तक शेर को नदी में या फिर चिड़ियाघर में देखा होगा. मगर क्या आपने कभी मगरमच्‍छ को जमीन फाड़कर निकलते हुए देखा है? यह सुनने में आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा. लेकिन यह कोई मजाक नहीं है. ऐसा सचमुच में हुआ है. 


दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें मगरमच्‍छ जमीन फाड़कर निकलते देखे जा रहे हैं. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट की मानें तो फुटपाथ के नीचे से एक रहस्यमयी आवाज आ रही थी. जिस जगह से आवाज आ रही थी, वहां की जमीन टूटी-फूटी हालत में थी. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन जब उन्होंने जर्जर जमीन को ध्यान से देखा तो वे दंग रह गए. लोगों ने देखा कि जमीन के अंदर एक नहीं, बल्कि 3 मगरमच्छ समाए हुए थे. 


इलाके में मचा हड़कंप


मगरमच्छ को देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोग इन्हें जमीन से निकालकर हटाने की कोशिश करने लगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि वह पकड़ में आने का नाम नहीं ले रहा है. जब जब वो मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश करते, तब तब मगरमच्छ अपने शरीर को उछालने लगता. पहले तो लोगों को लगा कि शायद एक ही मगरमच्छ होगा. लेकिन जब उन्होंने जमीन के अंदर से एक साथ तीन मगरमच्छों को आते देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. 



जमीन से निकला दूसरा मगरमच्छ 


एक मगरमच्छ तो सीधा जमीन से बाहर निकल आया और आसपास मौजूद लोगों पर हमला करने को उतारू हो गया. मगरमच्छ को आता देख लोग भी अपनी जान बचाकर भागने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें: जहरीले किंग कोबरा को 'बॉडी वॉश' से नहलाता नजर आया शख्स, Video देखकर फूटा लोगों का गुस्सा