आपने कभी सोचकर देखा है कि आप एक साथ दो बॉल से खेल सकते हैं या फिर करतब दिखा सकते हैं. जहन में आएगा कि नहीं कर सकते हैं.लेकिन एक युवक है जो एक साथ पांच बॉल से करतब दिखाता है जिसे देख कर लोग हैरान  रह जाते हैं.यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो लोगों को खूब भा रहा है.पांच बॉल से हुनर दिखाने वाले लड़के के वीडियो को पसंद करने वालों की संख्या एक लाख से कहीं अधिक हो चुकी है. रेलवे प्लेटफार्म पर इस युवक के बॉल नचाने का करतब देख लोग हैरान  हैं.युवक ने पांच बॉल से एक साथ करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने की मजबूर कर दिया है. यह युवक बड़े आराम से पहले बॉल को अपनी अंगुलियों पर नचाता है फिर उसे पैर या सिर पर बैलेंस कर लेता है.

पांच बॉल्स को जगल करता आया नजर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन है 'वॉट ए टैलेंट ब्रदर'. सच में यह बेमिसाल कमाल का टैलेंट है. वीडियो में एक युवक जो किसी रेलवे प्लेटफार्म के फर्श पर बैठा है. बॉल से जगलिंग के करतब दिखा रहा है. वह एक साथ पांच बॉल्स को जगल करता नजर आ रहा है.युवक अपने दोनों पैरों पर दो बॉल नचा रहा है, तीसरे बॉल को हाथों से नचाकर अपने मुंह में पकड़ कर पेन पर साध लिया, चौथी और पांचवी बॉल को दोनों हाथों पर साधे है. युवक के यह करतब लोग देखने के साथ ही वीडियो में कैद कर रहे हैं.

वर्ल्ड रिकॉर्ड में जाने की सलाह

लड़के के इस वीडियो को पसंद करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है. छह सौ ज्यादा लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स किए हैं. जिसमे लोगों ने युवक के टैलेंट की जमकर तारीफ की है.एक यूजर ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड में जाने की सलाह तक दे डाली और कहा, भले ही बॉल रखने का रिकॉर्ड पहले से होगा, लेकिन तुम ज्यादा देर तक बॉल का जगल करने के लिए वर्ल्ड रिकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो.

यह भी पढ़ें- Railway Viral Video: ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट! देखें वायरल वीडियो