Trending News: हमारे शहरों और आस पास के इलाकों में आए दिन चोरी होती रहती है. यह चोरी कभी दिन-दहाड़े होती है तो कभी रात के अंधेरे में होती हैं. वहीं कई बार कुछ चोरी की घटनाएं ऐसी होती हैं कि जिसके बारे में सुनने वाले दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही अमेरिका के ओहियो में हुआ है, जहां पुलिस से बेखौफ चोरों ने एक पुल की ही चोरी कर डाली है.


दरअसल अमेरिका के ओहियो में चोरों ने पुलिस की नाक में दम करते हुए एक 58 फुट लंबा पुल चोरी कर दिया है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. फिलहाल यह घटना बीते नवंबर की बताई जा रही है. जिसमें अब पुलिस विभाग ने आम लोगों से मामले को सुलझाने में मदद मांगी है.


पुलिस अधिकारियों ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस चोरी से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने में मदद मांगी है. मामले की छानबीन कर रहे अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने अभी तक ऐसी चोरी कभी नहीं देखी है. जिसमें चोर 58 फुट लंबे पुल की ही चोरी कर लें, और किसी को कानों कान खबर भी न लग पाए.


फिलहाल यह चोरी ईस्ट अक्रोन में एक नहर के पास हुई है. जहां इस पुल को रखा गया था. बताया जा रहा है कि पुल को मरम्मत के लिए निकाल कर दूसरी जगह पर रखा गया था. जिसे चोरों ने पूरा का पूरा ही चुरा लिया है. वहीं इंजीनियरिंग विभाग ने पुल की कीमत 30 लाख तक बताई है.