कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया के कई देशों में लगे लॉकडाउन के दौरान नेटिज़ेंस ने कई तरह के चैलेंज के जरिए खुद को सोशल मीडिया पर व्यस्त रखा. इममें मी एट 20 से लेकर क्वॉरंटीन ट्रैवल चैलेंज तक शामिल रहे. अब साल 2020 बीतने जा रहा है तो ऐसे ही कुछ वायरल चैलेंजेज के बारे में आपको बताते हैं. जैसे-जैसे वर्ष 2020 करीब आ रहा है, हम इंटरनेट पर कुछ सबसे वायरल चुनौतियों पर एक नज़र डालते हैं.


Safe Hands challenge
डब्ल्यूएचओ की ओर से सोशल मीडिया पर शुरू #safehands चैलेंज में लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए हाइजैनिक तरीके से हाथ धोने के लिए आह्वान किया गया. सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी और पॉपुलर लोगों ने चैलेंज को एक्सेप्ट किया और 20 सेकंड तक हाथ धोते हुए वीडियो पोस्ट किए.










Until tomorrow challenge
इंस्टाग्राम पर सबसे वायरल सोशल मीडिया चैलेंज में से यह एक रहा. इसमें यूजर्स ने खुद शर्मिंदा करने वाली फोटो "#untiltomorrow" के साथ पोस्ट की. इसमें फोटो का लाइक करने वाले को स्नैपशॉट शेयर करके फोटो पोस्ट करनी थी.






Saree challenge
इस चैलेंज में यूजर्स को साड़ियों में फोटो पोस्ट करनी थी. फोटो पोस्ट करने के बाद अपने दोस्तों को टैग करना और उन्हें ऐसा करने के लिए चैलेंज देना आवश्यक था. इसके वायरल होने के बाद पुरुषों ने भी धोती में खुद की तस्वीरें पोस्ट करके इसमें भाग लिया.






 






Quarantine travel challenge


इस चैलेंज ने दुनिया भर के लोगों को आकर्षित किया. उन्हें दो फोटो शेयर करनी थी. एक जगह जहां विजिट किया और दूसरी रिएक्शन देते हुए घर पर. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक यह चैलेंज छाया रहा.






MeAt20 challenge
सोशल मीडिया के # MeAt20challenge में यूजर्स 20 यंगस्टर्स से लेकर सेलेब्रिटीज तक हर किसी ने इस चैलेंज में भाग लिया.





Follow Me To
रूसी फोटोग्राफर मुराद उस्मान और उनकी पार्टनर नतालिया का फेमस #followme challenge को #FollowMeToHOME के साथ एक ट्विस्ट मिला.
लॉकडाउन के कारण लोग घर पर ही थे औ इनडोर फोटोग्राफी के इस चैलेंज में बढ़चढ़ कर भाग लिया.









यह भी पढ़ें


मानवता पर छाए अभूतपूर्व संकट को कोरोना वायरस ने किया उजागर, WHO ने कहा-ये अंतिम महामारी नहीं
Salman Khan ने सादगी से मनाया अपना जन्मदिन, मीडिया के सामने काटा केक-अपकमिंग राधे को लेकर ये कहा