इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसमें रोचक कंटेंट होने के कारण यह सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी प्रचलन में देखे जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिनदहाड़े चोरी करने के कारनामे को देख हर कोई हैरान हो रहा है. चोरी कर रहे युवकों को देख लोगों को अपनी आंखों पर भरोसी तक नहीं हो पा रहा है.


अमूमन सोशल मीडिया पर चोरी और छिनैती के वीडियो समय-समय पर सामने आते रहते हैं, जिसमें चोरों को काफी शातिराना अंदाज में चोरी करते देखा जाता है. हाल ही में सामने आए वीडियो में कुछ शख्स बाइक के सहारे हैरतअंगेज अंदाज में चोरी करते दिखाई दिए हैं. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.






वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को चलती गाड़ी के पीछे लटक कर उस पर से सामान निकाल कर गाड़ी के पीछे बाइक पर चल रहे दो युवकों को सामान शिफ्ट करते देखा जा रहा है. जिसे उनके पीछ आ रहा शख्स अपनी गाड़ी के अंदर से पूरे चोरी के कारनामे को रिकॉर्ड कर लेता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


सड़क पर दौड़ रही गाड़ी से हैरतअंगेज अंदाज में चोरी करने का यह वीडियो यूजर्स को काफी हैरानी में डालते दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 62 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. जिसे देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए इसे भारत में चोरी पर बनी फिल्म धूम का सातवां संस्करण बताया है. वहीं एक का कहना है कि चोरी तो चुपचाप होती है, इसे डकैती कहते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
दिल दहला देगा ये वीडियो! रूस के शक्तिशाली बम को यूक्रेनियों ने पानी की बोतल से किया डिफ्यूज, खूब हो रहा वायरल


रेस शुरू होते ही साइकिल से गिरा बच्चा, फिर कर दिया कुछ ऐसा कमाल - देखें वीडियो