Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अमुमन बच्चे सभी को पसंद होते हैं और उनकी हरकतें सभी का दिल भी जीत लेती हैं, जिसे हर कोई पसंद करता है. वहीं एक बच्चा जब पहली बार किसी चीज का स्वाद लेता है तो उसके लिए दिए गए उसके रिएक्शन बेहद क्यूट होने के साथ ही सबका दिल पिघलाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है, जिसमें एक बच्ची को पहली बार पिज्जा खाते देखा जा रहा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्ची खाने की टेबल पर बैठा दिखाई दे रही है. जिसमें उसे उसकी मां पिज्जा खाने का ऑफर देते हुए उसकी ओर पिज्जा की एक स्लाइस को आगे बढ़ा देती हैं. वैसे भी पिज्जा को आमतौर पर सभी ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में जब वह बच्ची पहली बार पिज्जा का स्वाद चखती है तो एक अलग ही दुनिया में पहुंचने का एहसास उसके चेहरे पर दिखाई देने लगता है.

बच्ची के इतने प्यारे रिएक्शन को देख सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघल गया है. हर कोई बच्ची के इस रिएक्शन का दीवाना हो रहा है. इस वीडियो को  @oh_shoot_girl नाम के यूजर ने टिकटॉक पर तो @GrowinUpItalian नामक फेसबूक पेज पर शेयर किया गया है.

इसे भी पढ़ेंःWatch: फिल्म 'हेराफेरी' की क्लिप शेयर कर पुलिस ने दिया यह खास संदेश, लोग कर रहे हैं तारीफ

फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स बच्ची के प्यारे रिएक्शन पर कमेंट कर उसके रिएक्शन को प्राइसलेस बता रहे हैं. वहीं एक यूजर का कहना है कि यह बच्ची उसके टाइप की है, क्योंकि उसे भी पिज्जा से काफी प्यार है. वहीं एक अन्य यूजर ने बच्ची के इस रिएक्शन को 'आउट ऑफ वर्ल्ड' बताया है.