Social Media Viral Video: सपने हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा होते हैं. हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए वो अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है. आज के समय में बड़े-बड़े अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स और आकर्षक सुख-सुविधाएं, जैसे स्विमिंग पूल, जिम और लक्जरी लाइफस्टाइल मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक सपने की तरह ही होते हैं, लेकिन क्या ये सपने हकीकत में सच होते हैं, या सिर्फ सपने बनकर ही रह जाते हैं.

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मिडिल क्लास फैमिली और उसके पीछे छिपे कड़वे सच को सामने लाने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देखने के बाद हमें यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या हम सच में अपने सपनों को जी रहे हैं या सिर्फ एक दिखावे की जिंदगी में फंसे हुए हैं?

वीडियो में शख्स ने क्या कहा?

वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स अपने अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल के पास बैठा है और शख्स अपने जीवन की सच्चाई बताने लगता है, जो मिडिल क्लास लोगों की सच्चाई है. वीडियो की शुरुआत में शख्स कहता है," यह हमारी सोसाइटी का स्विमिंग पुल है. मैं बस ऐसे ही इसे देखने आता हूं कभी-कभी, क्योंकि मेरे पास एक मिनट का भी समय नहीं है कि मैं इसमें स्विमिंग कर सकूं.

ऐसी लाइफ होती है एक मिडिल क्लास की जो, ऐसे  बड़े-बड़े अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में रहते हैं." आगे शख्स कहता है कि ये सबकुछ लोन पर लिया हुआ है. 90% लोग लोन में बैठे हैं और उसके साथ एक अच्छी-अच्छी गाड़ी भी ले रखी है और वो भी किस्तों पर चल रही होगी.

मिडिल क्लास व्यक्ति की सच्चाई

आगे शख्स कहता है कि जब इन्होंने लिया होगा सबकुछ, उस दिन ये बहुत ही कॉन्फिडेंस में होंगे अपनी जॉब को लेकर, लेकिन अब इन लोगों को हर महीने 60-70 हजार रुपये बैंक को देने पड़ते हैं और जबसे किस्तें बंध चुकी है तब से ये सोचते होंगे कि कहां फंस गए. यह पैसे उनके लिए एक बोझ बन जाते हैं और चाहे उन्हें नौकरी पर कितनी भी दिक्कत हो रही हो, लेकिन अब वो जॉब छोड़ नहीं सकते, क्योंकि हर महीने बैंक को किस्तें देनी है. फिर शख्स कहता है कि ये सब जो बना हुआ है जैसे, स्विमिंग पूल ये सब वो सब इस्तेमाल करेंगे, जिनके घरों में अभी कोई जिम्मेदारी नहीं है. ये एक मिडिल क्लास व्यक्ति की लाइफ है.