सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसमें यूजर्स को फनी और रोचक वीडियो देखना सबसे ज्यादा पसंद होता है. इन दिनों एक बड़ा ही रोचक वीडियो सामने आया है, जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पिता और पुत्र की जोड़ी को 'बेगिन' गाते देखा जा रहा है. जो कि सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रही है.


दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता और पुत्र की जोड़ी बेगिन गाते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम इवानहो स्पैलुटो बताया जा रहा है. जिसे की उनके बेटे जैस्पर के साथ उनकी कार में बैठे एक सॉन्ग 'बेगिन' को एन्जॉय करते देखा जा रहा है.






फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे पिता और पुत्र की क्यूट हरकतें आपको इस जोड़ी से प्यार करने पर मजबूर कर देंगी. बताया जा रहा है कि वीडियो को शुरुआत में इवानहो स्पैलुटो के इंस्टाग्राम और टिकटॉक हैंडल पर शेयर किया गया था. जिसे बाद में 'वायरल सिंगिंग वीडियो' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पेज से शेयर किया गया, जहां इस वीडियो ने रिकॉर्ड तेड़ व्यूज पाए हैं.


खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2.1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर इस वीडियो ऑशम बताया है. वहीं एक यूजर का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें लगता है कि उनके पास भी बच्चे होने चाहिए.


इसे भी पढ़ेंः
अनजाने में घोंसले के पास जा रही थी महिला, बत्तख ने अचानक किया हमला और फिर...


शख्स ने कुत्ते को बचाने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, लोग कह रहे रियल हीरो