Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन करना कभी कभी मुश्किल हो जाता है. हाल ही के दिनों में पालतू जानवरों के वीडियो यूजर्स को अपना खराब मूड ठीक करने में काफी मदद कर रहे हैं. इसमें एक वीडियो इन दिनों सभी का चहेता बनता जा रहा है.

अमूमन हम सभी ने बचपन में हवा में उड़ने वाले गुब्बारों से खेलने के लिए अपने माता-पिता से जिद की ही होगी. जिसके मिलने के बाद हम उस पर कुछ भारी चीज को बांध कर यह देखने को काफी उत्सुक होते थे कि क्या वह गुब्बारा अब उसे हवा में उड़ा ले जाएगा. ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक डॉगी को ढेर सारे गुब्बारों से बंधा देखा जा रहा है.

वीडियो को इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है, जिस कारण यह वीडियो हर किसी का चहेता बन गया है. वीडियो में दिख रहे बोस्टन टेरियर प्रजाति के भारी-भरकम डॉगी को जमीन पर बैठे आराम करते देखा जा रहा है. इसके बाद उसका मालिक उसकी पीठ पर हवा में उड़ने वाले गुब्बारों को लगा देता है. इस कारण वह हवा में उड़ते नजर आ रहा है.

हवा में उड़ने के दौरान डॉगी एकदम शांत बना रहता है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका मालिक उसके साथ खेलते हुए ऐसा पहले भी कर चुका है. वीडियो को सोशल मीडिया पर 26.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. जहां हर किसी ने कुत्ते को हवा में उड़ते देख हैरानी जताई है.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: पिता घर लेकर आया साइकिल, बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आईएएस ने शेयर कर लिखा- मानो मर्सिडीज मिल गई हो

Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग