Trending News: बंदरों की प्रजाति को इंसानों का सबसे करीबी माना गया है. उनके सोचने और समझने की शक्ति भी अन्य जानवरों से कहीं ज्यादा होती है. वहीं सोशल मीडिया पर बंदरों के फनी और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही बनते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. जिसमें बंदर को एक शख्स को नकली तलवार से जोरदार वार करते देखा जा रहा है.


दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को बंदर को परेशान करते हुए देखा जा रहा है. जिसके बाद बंजदर उस शख्स को सबक सिखाने के लिए इसे जोरदार वार कर देता है. वीडियो में शख्स बंदर को प्लास्टिक की तलवार से खुद पर वार करने का मजाक करता है. जिस पर तंग आकर बंदर जोरदार वार कर देता है.






वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स बंदर के नटखट स्वभाव को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही बंदर के इस वीडियो को 24 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है. वहीं एक मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः Trending News: बच्चे को अपना फोन देना पिता को पड़ गया भारी, एक झटके में उड़ गए 92 हजार रुपये!


फिलहाल बंदर का यह फनी वीडियो लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रहा है. यहीं वजह है कि यूजर्स तेजी से इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 


इसे भी पढ़ेंः Watch: फलों की टोकरी बिखर गई सड़क पर, इसके बाद जो हुआ वो दिल छू लेगा आपका!