सोशल मीडिया पर इन दिनों रोमांच से भरे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इन दिनों स्टंट के तड़के के साथ एडवेंचर्स गेम के वीडियो यूजर्स को रोमांचित करते देखे गए हैं. जिसके कारण एडवेंचर्स स्पोर्ट के वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा रोमांचक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.


इन दिनों आम इंसान को सड़कों पर साइकिल चलाते और स्पोर्ट पर्सन को साइकिल से रेसिंग करते देखा जा रहा है. वहीं इन सभी से अलग कुछ लोग ऐसे हैं जो इस आसान से दिखने वाले काम को बड़े स्तर पर करते हैं. जिसे देख यूजर्स की सांसे अटकते देखी जाती है. हाल ही में सामने आए वीडियो में एक शख्स को माउंटेन बाइक्स के साथ स्टंट करते देखा जा रहा है.






वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे एक ड्रोन के जरिए फिल्माया गया है. वहीं वीडियो में एक शख्स साइकिल पर तेजी से ऊंची-नीची ढलान वाली जगहों पर से होते हुए साइकिल समेत हवा में कलाबाजी करते देखा जा रहा है. जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वीडियो में शख्स को साइकिल के साथ हवा में गुलाटी लगाते देखा जा रहा है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रोमांच के लेवल को बढ़ाने के साथ ही हर किसी का पसंदीदा बनता जा रहा है. वीडियो में स्टंट कर रहे शख्स का बैलेंस काफी कमाल का है. जिसकी वजह से वह अपने प्रयास में सफल होते देखा जा रहा है. यूजर्स लगातार शख्स के स्टंट की सराहना करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बीच सड़क पर जंगली हाथी का उत्पात, बाल-बाल बचे बस में बैठे यात्री


गर्मी से निजात मिलने पर झूम उठा हाथी का बच्चा, मस्ती देख नहीं रुकेगी हंसी