Trending Video: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई लोग शादियों में शामिल होने के कई फायदे उठाते दिखाई देते हैं. लोग शादी में खाना खाने तो आते ही हैं, साथ में अपने जेब खर्च की व्यवस्था भी वे यहां से करके ले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शादी के प्रोग्राम में एक शख्स को दूल्हे की माला से 500 का नोट चुराते हुए देखा जा सकता है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख जा सकता है कि कैसे एक शख्स शादी समारोह में दूल्हे के बगल में बैठा हुआ है. दूल्हे ने 500 के नोटों की माला पहनी हुई है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दूल्हे के बगल में बैठा शख्स चुपके से दूल्हे की नोटों की माला में से 500 का नोट चुरा लेता है. वीडियो में जो शख्स चोरी कर रहा है वो दूल्हे का दोस्त है और वीडियो में इस चोरी को कैप्शन देते हुए लिखा गया है..." बोतल का जुगाड़ हो गया" वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






लोगों के रिएक्शन्स


वीडियो को arjoo.motivation नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 3 लाख 24 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो करीब 4 हजार लोगों द्वारा वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चोरी करते हुए पकड़ा गया बोलो क्या सजा दी जाए. एक और यूजर ने लिखा...दूल्हे ने पीने की व्यवस्था नहीं की तो भाई ने खुद ही जुगाड़ लगा लिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पकड़ा गया पकड़ा गया, चोर पकड़ा गया


यह भी पढ़ें: Funny Video: 'पिक्चर अभी बाकी है...', होली के मौके पर शराब के नशे में चूर लोगों का फनी वीडियो वायरल