Trending Video: द ग्रेट खली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. द ग्रेट खली ने वर्ल्ड लेवल पर रेसलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी कद काठी और शरीर की बनावट भी एक दम लाजवाब है. 7 फीट लंबे खली से भिड़ने से पहले कोई भी हजार बार सोचेगा. लेकिन कैसा हो जब ग्रेट खली के सामने दुनिया की सबसे छोटी महिला आ जाए. जी हां हाल ही में द ग्रेट खली ने दुनिया की सबसे छोटी महिला से मुलाकात की, जो कि नागपुर की रहने वाली हैं और इनका नाम ज्योति है. ज्योति अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है और अपने बारे में लोगों से बातें भी शेयर करती है. हाल ही में द ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दुनिया की सबसे छोटी महिला के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर की, इसमें खली ने ज्योति को हाथ में उठाया हुआ है.


गुड़िया की तरह खिलाते दिखाई दिए खली


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दुनिया के सबसे ताकतवर और पहलवान लोगों में से एक रेसलर द ग्रेट खली ने दुनिया की सबसे छोटी महिला के साथ मुलाकात की. इस दौरान वे ज्योति को एक हाथ में उठाते हुए नजर आए. खली के हाथ में यह छोटी महिला किसी छोटी सी गुड़िया की तरह लग रही थी. इस दौरान खली ज्योति को हवा में उछाल रहे हैं तो कभी झूले की तरह झुला रहे हैं, ज्योति भी इस दौरान खूब शरमाती और हंसती हुई दिखाई दे रही है. दोनों की हंसी ठिठोली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो




वीडियो को द ग्रेट खली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 20 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सर आप ये कौनसे खिलौने से खेल रहे हो. एक और यूजर ने लिखा...सर ये चांद पर जाना चाहती है भेज दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आज देखी है असली की गुड़िया खली के हाथों में.


यह भी पढ़ें: Video: स्ट्रीट फूड के मजे ले रही थीं लड़कियां, तभी गाय ने आकर कुचल दिया- खौफनाक वीडियो वायरल