Watch Video: इंसान के खून में गद्दारी होती है, लेकिन जानवर में नहीं. जानवर के साथ मालिक चाहे कैसा भी बर्ताव करे, लेकिन जानवर कभी भी अपने मालिक के साथ गद्दारी नहीं कर सकता. हां, लेकिन वह किसी बात को लेकर अपने मालिक से नाराज जरूर हो सकता है. जैसे यह बकरी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
मालकिन से नाराज हुई बकरी ने किया तांडव
इस वीडियो में कुछ ऐसा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो में आप देखेंगे कि खूबसूरत वादियों में एक बेहद प्यारी सी बकरी अपनी मालकिन के पास खड़ी है. अचानक वह बकरी अपनी मालकिन से किसी बात पर नाराज हो जाती है और फिर उसकी छाती पर अपना मुंह मारने लगती है, उसके बाद जोर से अपनी नाक से अपनी मालकिन के ऊपर सांस लेती है.
बकरी को देखने से ही पता चलता है कि वह भारी गुस्से में है. बकरी की इस हरकत पर उसकी मालकिन को जरा भी गुस्सा नहीं आता और वह भी हंसने लगती है. मालकिन को अपने ऊपर हंसता देख बकरी का पारा और हाई हो जाता है और वह जोर-जोर से मै, मै, मै, मै करने लगती है और बाद में मालकिन के पीछे जाकर खड़ी हो जाती है, जैसे नाराज होने के बाद छोटा बच्चा करता है.
यह भी पढ़ें: Watch: शख्स ने स्कूटी के साइलेंसर की मदद से तैयार किए पॉपकॉर्न, तरीका देखकर उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
कुछ सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बकरी और इसकी मालकिन के बीच की यह केमिस्ट्री लोगों को काफी पंसद आ रही है. अब तक इस वीडियो को 60 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इसे लाखों बार देखा जा चुका है. हालांकि यह वीडियो किस जगह का है यह पता नहीं चल पाया है. यह पहली बार नहीं है जब किसी जानवर का अपने मालिक से नाराज होने का वीडियो वायरल हुआ हो, कुछ दिनों पहले एक बिल्ली का भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूसरी बिल्ली को अपने मालिक की गोद में बैठा देख बिल्ली आग बबूला हो गई थी.
यह भी पढ़ें: Watch: कूल स्टाइल में दिखा डॉगी, शान से लेटकर टीवी देखते हुए ऐसे ले रहा था चिप्स खाने का आनंद