Social Media Viral Video: बच्चे मन के सच्चे होते हैं और उनकी मासूमियत भरी हरकतें हमें अक्सर हंसने पर मजबूर कर देती है. हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि एक छोटा सा मासूम बच्चा स्कूल जाते-जाते अचानक रास्ते में रुक गया, क्योंकि उसे भूख लगी थी और वह एक गली में नीचे बैठकर खाना-खाने लगा. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और बच्चे की मासूमियत देखकर हंस भी रहे हैं.
बच्चा गली में बैठकर नूडल्स खाने लगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा स्कूल जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे भूख लगी, क्योंकि उसके टिफिन में नूडल्स रखे होते हैं, जिसे खाने का वह इंतजार नहीं कर पाता और रास्ते में ही गली में आराम से बैठकर नूडल्स खाने लगा.
बच्चे को रास्ते में खाते देख बहुत सारे लोग उसके आसपास आ गए और उसकी इस हरकत को देखकर हंसने भी लगे और वहीं कोई बच्चे की इस हरकत का वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने लगा. बच्चा बिना किसी जल्दबाजी के आराम से गली में बैठकर अपने नूडल्स का आनंद ले रहा था.
लोगों को वीडियो काफी पसंद आई
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की कई तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है और साथ ही साथ लोगों को बच्चे की मासूमित भी बहुत पसंद आ रही है. लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और साथ ही साथ शेयर भी कर रहे हैं. बच्चा नूडल्स खाते समय कितना मासूम लग रहा है. आसपास के लोग उससे बातचीत भी करते हैं. उसकी इस हरकत को देखकर हंस भी रहे हैं, लेकिन बच्चे का फोकस सिर्फ अपने खाने पर है.