Trending Video: शादी समारोह किसी जमाने में एकदम सिंपल हुआ करते थे. और इन्हें निभाना भी आसान हुआ करता था. पुराने समय में जितना खर्चा पूरे शादी समारोह में हुआ करता था उतने में आज सिर्फ प्री-वेडिंग शूट हुआ करते हैं. लेकिन प्री-वेडिंग शूट जितना जेब पर भारी पड़ता है उतना ही भारी यह दूल्हा दुल्हन पर भी पड़ता है. शूट के नाम पर कैमरामैन कपल स न जाने क्या क्या करवाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन को प्री-वेडिंग शूट पर काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल का प्री-वेडिंग शूट हो रहा है जिसमें दुल्हन पार्क में एक पाइप पर लटक कर एक्सरसाइज करती दिख रही है. यही नहीं दुल्हन पाइप पर जिमनास्टिक भी करती दिखाई दे रही है. इस तरह का प्री-वेडिंग देख आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. और हैरान करने वाली बात ये है कि दुल्हन ये सब लहंगा पहन कर रही है. इस दौरान दुल्हन बिल्कुल सहज होकर ये सब करती दिखाई दे रही है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को parul_cutearora नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 लाख 28 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपने अपने रिएक्शन्स भी देते दिखाई दे रहे है. एक यूजर ने लिखा...ये सब करने की क्या जरूरत थी. एक और यूजर ने लिखा...दुल्हन टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन लग रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसी भी क्या मजबूरी थी.


यह भी पढ़ें: Video: शादी के बाद दुल्हन ने ससुराल वालों के सामने किया ऐसा डांस, पति का रिएक्शन हुआ वायरल