Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति को फोन चेक करने के लिए मारती नज़र आ रही है और पति उसका वीडियो बना रहा है और खुदको बचाने की गुहार लगा रहा है. वीडियो को देखने के बाद ये हमें यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या आजकल के इतने पवित्र रिश्तों में विश्वास और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की कमी हो गई है?
महिला ने घर के सामान को तोड़ा
वीडियो में देखा गया है कि महिला बार-बार अपने पति से अपना फोन वापस मांगती है. साथ ही साथ महिला घर के सामान को तहस-नहस करती नजर आ रही है. उसके हाथों में लकड़ी होती है, जिससे वह अपने पति पर वार करती है और उसी बीच महिला घर का शीशा तोड़ देती है.
महिला को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. आगे वीडियो में महिला का पति कहता है कि आज मैं पुलिस को बुलाने जा रहा हूं. ये मुझे जान से मारने की धमकी दे रही है और सारे घर में कांच तोड़े हुए हैं.
पत्नी ने पति को धक्का दिया
महिला भी कहती है कि इसने मेरा गला दबाया है. आगे वीडियो में शख्स अपने घर की बालकनी में खड़े होकर कहता है कि मुझे बचा लो ये मुझे मार देगी. शख्स आगे अपने बच्चों को बुलाने के लिए भी कहता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला ने घर को बिल्कुल तहस-नहस कर दिया है और महिला अपने पति के बाल-पकड़कर खींचती है, उसे धक्का देती है.
महिला बेफिक्र होकर अपने पति को वीडियो बनाने के लिए कहती है. सोशल मीडिया पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है, जहां लोगों का कहना है कि एक फोन चेक करने के लिए कोई ऐसे लड़ाई-झगड़ा कैसे कर सकता है.