Trending Teacher Students Video: टीचर और स्टूडेंट्स का एक दूसरे से लगाव बिलकुल पैरेंट्स और उनके बच्चों जैसा होता है. स्टूडेंट्स के लिए कुछ टीचर बेहद खास भी बन जाते हैं और यही टीचर जब स्कूल छोड़कर जाता है तो स्टूडेंट्स भी काफी भावुक हो जाते हैं क्योंकि अब जब वो स्कूल आयेंगे तो उनका फेवरेट टीचर हर रोज की तरह वहां मौजूद नहीं होगा.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक टीचर की मेहनत और काबिलियत झलकती है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक फीमेल टीचर 30 साल तक एक स्कूल में अपनी सेवा देने के बाद रिटायर्ड हो रही है और इस दौरान सभी छात्रों को एक दालान में इकट्ठा होकर, अपनी टीचर के लिए ताली बजाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
भावुक हुई टीचर
वीडियो में एक प्रोफेसर को एक क्लास से बाहर आते हुए और हैरत भरी नजरों से सभी छात्रों को देखते हुए देखा गया है. कैमरा तब यह दिखाने के लिए पैन करता है कि क्लास के बाहर का कॉरिडोर छात्रों से भरा हुआ है, जो उस टीचर की शान में ताली बजा रहे हैं. वीडियो का अंत टीचर के भावुक होने से होता है.
वायरल है ये वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पेज गुडन्यूज मूवमेंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी साझा किया है जिसमें लिखा है कि, "हैप्पी रिटायरमेंट: विदेशी भाषाओं को पढ़ाने के 30 से अधिक सालों के बाद, प्रोफेसर लूर्डेस एक अच्छी तरह से योग्य सेवानिवृत्ति का आनंद लेने के लिए सक्रिय शिक्षण को अलविदा कहती हैं. सब कुछ के लिए धन्यवाद शिक्षक! #teachersrock,” अब तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: