Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कई मनोरंजक वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिन्हें एक बार देखने से यूजर्स का मन नहीं भरता है. ऐसे में यह वीडियो यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक स्कूली छात्र को अपने धमाकेदार डांस से सभी का दिल जीतते देखा जा रहा है. वीडियो में एक छात्र अपनी क्लास के सामने गजब का डांस करते नजर आ रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा डांस वीडियो की ही धूम देखी जाती है. जिनमें से ज्यादातर वीडियो में हम कुछ लोगों को ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर थिरकते देखते हैं. वहीं कुछ वीडियो में लोगों को शादी समारोह या फिर किसी फंक्शन या प्रोग्राम के दौरान अपने डांस के टैलेंट से सभी का ध्यान खींचते देखा जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में भी हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
छात्र ने किया धमाकेदार डांस
वीडियो में एक छात्र को क्लास के सामने स्कूल ड्रेस पहने हुए ही स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहा है. जिस दौरान वह काफी तेजी से झूमते हुए राजस्थानी अंदाज में डांस कर रहा है. उसकी डांस परफॉर्मेंस को देख उसके साथ तालियां बजाते नजर आते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे इंस्टाग्राम पर _was__i_m नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख 72 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 मिलियन तकरीबन 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'राजस्थान की बात ही कुछ अलग है'. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'आग लगा दी भाई ने'. एक अन्य ने लिखा 'कमाल का टैलेंट है भाई के पास'.
यह भी पढ़ेंः आनंद महिन्द्रा ने कहा, अगर आप भाग्य और कर्म में भरोसा नहीं रखते तो जरा ये देख लें...आप भी हैरान रह जाएंगे!